हरिद्वार (कपिल कुमार) । प्रेमिका ने देवर की कराई हत्या, प्रेमी को दी थी सुपारी

हरिद्वार के थाना सिडकुल क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर अपने ही देवर की बेरहमी से हत्या करवा दी। हत्या की वजह थी लालच, जमीन पर कब्जे की मंशा और एक गहरी साजिश। दिनांक 18 जुलाई को थाना सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा के रूप में हुई। सिर पर गहरे वार के निशानों से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। जांच में सामने आया कि मृतक की भाभी सोनिया ने अपने प्रेमी छोटा और उसके साथी अकबर के साथ मिलकर अपने देवर की हत्या करवाई। दो साल पहले हैदराबाद में रह रही महिला की पहचान छोटा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में अवैध संबंध बन गए। महिला की नज़र अपने देवर की पैतृक जमीन पर थी, लिहाज़ा उसने प्रेमी से देवर की हत्या की साजिश रची।
