हरिद्वार में कर्मचारियों के बंपर तबादले7 रजिस्ट्रार कानूनगो व 39 पटवारी-लेखपालों का तबादला
हरिद्वार (कपिल कुमार) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और उत्तराखंड ट्रांसफर एक्ट के अनुपालन में हरिद्वार जिले में बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि प्रशासनिक पारदर्शिता, दक्षता संतुलन और विकास के समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।जिले में 5 वर्ष से एक ही तहसील में कार्यरत 7 रजिस्ट्रार कानूनगो का तबादला एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया है। इसके साथ ही 36 राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) का तबादला भी अंतर-तहसील स्तर पर किया गया है। वहीं, 3 लेखपालों का स्थानांतरण उनके व्यक्तिगत अनुरोध के आधार पर किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या प्रस्तुत करें।साथ ही, जिलाधिकारी ने यह भी आदेश जारी किए कि अन्य विभागों में भी लंबे समय से एक ही विकास खंड में तैनात वीडीओ, वीपीडीयो आदि कार्मिकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए ताकि प्रशासनिक व्यवस्था अधिक चुस्त-दुरुस्त हो सके।

