हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद ।

हरिद्वार (कपिल कुमार) । जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कांवड़ मेला-2025 के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, उच्च शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण/तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक शैक्षणिक अवकाश घोषित किया गया है।यह निर्णय विशेष रूप से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और ट्रैफिक से प्रभावित न हों।इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का सुझाव भी दिया गया है ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
